news-details

विकासखंड सरायपाली के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया

राज्य शासन के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक(समग्र शिक्षा) सतीश स्वरूप पटेल एवं अंगना म शिक्षा ब्लॉक नोडल निरूपमा देवता के मार्गदर्शन में प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु चलाए जा रहे “पढ़ाई तिहार” अभियान के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शालाओं में आज "अंगना म शिक्षा " "पढ़ाई तिहार" कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन नवप्रवेशी बच्चों को विद्यालयीन शिक्षा से पूर्व घर पर ही सीखने की आदत विकसित करने तथा माताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। इसी तारतम्य में शास.प्राथ. शाला मुंधा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने वाले 6 नवप्रवेशी बच्चे और आंगनवाड़ी के 4 बच्चे अपनी माताओं के साथ शामिल हुए। माताओं को यह बताया गया कि कैसे वे घरेलू वातावरण में खेल-खेल में बच्चों को भाषा, गणित, सोचने-समझने और बोलने की प्रारंभिक शिक्षा दे सकती हैं।

शाला में विभिन्न प्रकार के गतिविधि केंद्र (9 काउंटर) लगाए गए, जिनमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भाषाई और गणितीय कौशलों के विकास से संबंधित रोचक खेल और अभ्यास शामिल थे। प्रत्येक गतिविधि में माताएं अपने बच्चों के साथ भाग लेकर सीखने की इस प्रक्रिया को और अधिक सहज एवं प्रभावशाली बना रही थीं।

कार्यक्रम की अगुवाई शाला की प्रधान पाठक शीला विश्वास द्वारा की गई। उनके साथ सहायक शिक्षक हीराराम पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सावित्री यादव, पुष्पा नायक, सहायिका लक्ष्मी यादव और कल्पना चौहान ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

इस अवसर पर 10 स्मार्ट माताओं को कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इनमें से सुभद्रा पटेल को "स्मार्ट माता" के रूप में चयनित किया गया, जिन्होंने अपनी सकारात्मक सहभागिता से सभी को प्रेरित किया। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष जगतराम श्रीवास, पालकगण एवं ग्राम समुदाय ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक सराहनीय प्रयास बताया।

"पढ़ाई तिहार" के अंतर्गत आयोजित यह "अंगना में शिक्षा" कार्यक्रम नन्हें बच्चों की शिक्षा यात्रा का उज्ज्वल प्रारंभ सिद्ध हुआ, जो उन्हें विद्यालयी जीवन के लिए आत्मविश्वास और आधार प्रदान करेगा। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत दामोदर सरपंच तारा चौहान, अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेंद्री भोई,विशिष्ट अतिथि स्व सहायता समूह अध्यक्ष दुवास मोती एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के साथ 9 काउंटरों पर प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। माताओं के मनोरंजन हेतु फुग्गा फुलाओ, बिस्किट खाओ, मोमबत्ती जलाओ, रिंग डालो,बिंदी लगाओ, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम सुरेंद्री भोई,द्वितीय दुवास मोती, तृतीय अनीता भोई स्थान प्राप्त विजयी माताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में 13 माताओं ने भाग लिया। स्मार्ट माता के रूप में सुरेंद्री भोई का चयन कर ताज एवं स्मार्ट माता पट्टिका पहनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी भोई, प्रतिमा विश्वकर्मा, ताराबाई, सुरेंद्र भोई,नीला निषाद, सुमति चौहान, बिलासिनी चौहान, उर्मिला भोई, पदम यादव, सरस्वती चौहान, अनुसूईया,जमुना,अनिता भोई एवं बच्चों का सराहनीय सहयोग रहा।

इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला बानीगिरोला में अंगना में शिक्षा के दौरान एस एम सी का गठन कर स्मार्ट माता 2025 हेतु प्रतियोगिता रखा गया जिसमें चंद्रिका भोई का चयन किया गया। सभी ने उत्साह पूर्व कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बानीगिरोला नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री दास की उपस्थिति कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत तक सहयोगात्मक एवं सराहनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय प्राथमिक शाला बानीगिरोला प्रधान पाठक अमृता पटेल उच्च प्राथमिक शाला प्रधान पाठक प्रतिभा चौधरी एवं शिक्षिका विजिता प्रधान, ईश्वरी तिवारी, शिक्षक दीपक मिश्रा, सहायक शिक्षिका वर्षा नंद ,कमला प्रधान ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या पटेल रसोईया सोमनाथ पटेल स्वीपर ओमप्रकाश पटेल का विशेष योगदान रहा। पढ़ाई तिहार में 15 माता की उपस्थिति रही एवं नव प्रवेशी हेतु चार बच्चे एवं पहली दूसरी के बच्चे शामिल रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।


अन्य सम्बंधित खबरें