news-details

बसना : गांजा तस्करी के दो मामलों में 4 गिरफ्तार.

बसना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 29 किलो गंजा जप्त किया गया है.

जिसमे 25 अप्रैल 2025 को वन विभाग नाका गढ़फुलझर में वाहन चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट कार क्रमांक CG04 PN 1413 में तीन आरोपी कार चालक भोजराज सिन्हा पिता खिलेश्वर सिन्हा उम्र 23 साल, बगल सीट में बैठे आदित्य मेश्राम पिता धर्मेन्द्र मेश्राम उम्र 22 साल तथा पीछे सीट में बैठे लक्की ऊर्फ चुम्मन यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 साल, निवासी चिखली राजनांदगांव के कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 19 किलो 200 ग्राम बोरी सहित कीमती 3.80 लाख  रूपये, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक CG04 PN 1413 कीमती 4.30 लाख  रूपये, नगदी रकम 500 रूपये, दो नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10000 रूपये, जुमला किमती 8.205 लाख रूपये मिलने पर धारा 20(ख) नार.एक्ट कायम किया गया है.

तथा मुखबिर की सुचना पर सिटी ग्राऊण्ड के पास शाम 18:50 बजे आरोपी शेषांक दुबे पिता देवेन्द्र दुबे उम्र 32 साल, निवासी रेस्ट हाऊस के पास तेजगढ, थाना तेजगढ जिला दमोह मध्यप्रदेश को एक लाल काला रंग TVS स्टार सिटी बिना नंबर मोटर सायकल किमती 40,000 रूपये में एक बड़ा प्लास्टिक जरीकेन के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 08 किलो 800 ग्राम किमती 1.32 लाख रूपये का परिवहन करते पकड़ा.

मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें