
बसना : फैंसी सामान लेकर घर आते समय अज्ञात वाहन की ठोकर से पति-पत्नी घायल
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़फुलझर में एक अज्ञात वाहन की ठोकर से पति-पत्नी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें ईलाज हेतु बसना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़फुलझर निवासी कांतिलाल प्रधान 18 अप्रैल 2025 को अपनी पत्नी मीनाक्षी प्रधान के साथ अपने मोटर सायकल होण्डा ड्रीम योगा से बसना फैंसी सामान लेने आया था और वापस घर जाते समय करीबन 06:30 से 07:00 बजे के बीच गढ़फुलझर से ओडिशा जाने का मार्ग पाण्डे किराना दुकान के पास उन्हें पीछे तरफ से आ रहीं अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर कांतिलाल के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर भाग गया. जिससे कांतिलाल प्रधान और मीनाक्षी प्रधान मोटर सायकल सहित गिर गये, कांतिलाल को सिर, दाहिना हाथ, बांया पैर में चोट लगा है मीनाक्षी प्रधान को सिर में चोट लगा है. इसके बाद दोनों को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया. घटना को सोहन लाल पाण्डे व सुरेश पाण्डे देखें हैं.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.