news-details

CG : केंद्रीय विद्यालय ने 25 अप्रैल के बाद भी छात्रों को स्कूल आने के लिए किया विवश, भीषण गर्मी में पहुंच रहे हैं छात्र 

जगदलपुर। बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी हैं,इसके बाद प्रदेश में सभी जिले के शासकीय और निजी स्कूलों ने छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान कर दिया है, वहीं बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में केंद्रीय विद्यालय ने राज्य सरकार के आदेश को ना मानते हुए 25 अप्रैल के बाद भी छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान नहीं किया है।

आपको बता दें कि इन दिनों बस्तर जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है, और सरकार ने लू चलने की आशंका भी जताई है और बहुत आवश्यक न होने पर घर से न निकलने की अपील भी की है।

परंतु केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है और छात्रों को स्कूल आने के लिए विवश कर रहा है। गर्मी से हलाकान छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं जिससे पालकों में भी रोष व्याप्त है उनका कहना है कि इस भीषण गर्मी में केंद्रीय विद्यालय का विद्यालय लगाना अमानवीयता का प्रदर्शन है।

मामले में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य आर के असनानी ने ऑफ़ दी रिकॉर्ड प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस मामले में जवाब देने के लिए अधिकृत नहीं है रायपुर के रीजनल ऑफिस से ही इसका जवाब मिल सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय केंद्र सरकार के अधीन आता है और इसके तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 मई से शुरू होगा जब तक केंद्र सरकार के द्वारा उन्हें कोई आदेश प्राप्त नहीं होगा वह स्कूल नहीं बंद कर सकते। प्राचार्य ने कहा कि राज्य शासन का आदेश केंद्रीय विद्यालय पर लागू नहीं होता।


अन्य सम्बंधित खबरें