news-details

शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय, माना कैम्प रायपुर में संगीत एवं चित्रकला में स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश प्रारंभ

शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय, माना कैम्प रायपुर में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बी.पी.ए. (बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स) एवं बी.एफ.ए. (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) में प्रवेश की प्रक्रिया 1 जून 2025 से प्रारंभ हो चुकी है।

महाविद्यालय में दिव्यांगजनों (श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित एवं अस्थिबाधित) के लिए विशेष रूप से इन कोर्सों का संचालन किया जा रहा है। बी.पी.ए. में मुख्य विषय गायन एवं तबला, तथा बी.एफ.ए. में चित्रकला को प्रमुख विषय के रूप में शामिल किया गया है।

उप संचालक समाज कल्याण द्वारा जिले में निवासरत सभी 12वीं उत्तीर्ण दिव्यांगजनों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुसार पाठ्यक्रमों का चयन कर आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ शीघ्र प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करें। प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, 10 एवं 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की छायाप्रति, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन की मूल प्रति व जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, यूडीआईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं 10 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है। आधार कार्ड में विद्यार्थी का मोबाइल नम्बर एवं बैंक पासबुक में आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग महासमुंद से संपर्क कर सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें