
एम्स में जॉब करने सुनहरा मौका, 23 पदों पर निकली भर्ती.... इतने लाख है पेमेंट
एम्स में नौकरी पाने का सपना हर कोई देखता है. अगर आप भी यहां काम करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह बढ़िया मौका है. इसके लिए एम्स पटना ने ग्रुप A, B और C के पदों के लिए भर्तियां निकाली है.
अगर आप इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं और इसके लिए आवेदन करने का मन है, तो एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
एम्स पटना के इस भर्ती के माध्यम से कुल 23 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी एम्स में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो 30 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उससे पहले जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एम्स पटना में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
एम्स के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए अलग-अलग पदों के लिए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
एम्स में अप्लाई करने की जरूरी आयु सीमा
अगर आप में से कोई भी एम्स पटना के इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपकी अधिकतम आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष होनी चाहिए.
एम्स पटना में सेलेक्शन होने पर मिलती है सैलरी
चीफ लाइब्रेरियन लेवल-13: 1,23,100 रुपये 2,15,900 रुपये तक
चीफ नर्सिंग ऑफिसर लेवल-12: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक
सीनियर एनालिस्ट लेवल-12: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
चीफ डायटीशियन लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये
प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
डिप्टी चीफ सिक्योरिटी अफसर लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
चीफ मेडिकल रिकार्ड्स अफसर लेवल-10: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक
सीनियर सैनिटेशन अफसर लेवल-7: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
मैनेजर/सुपरवाइजर/गैस अफसर लेवल-7: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
फार्मासिस्ट ग्रेड I लेवल-6: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक
मैनिफोल्ड टेक्नीशियन (गैस स्टीवर्ड) लेवल-5: 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
एम्स पटना के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित फॉर्मेट डाउनलोड करें.
आवेदन फॉर्म के साथ सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और अनुभव सर्टिफिकेट संलग्न करें.
APAR/गोपनीय रिपोर्ट (पिछले 5 वर्ष)
निर्धारित फॉर्मेट में विजिलेंस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
आवेदन को रिक्रूटमेंट सेल, एम्स पटना, फुलवारीशरीफ, पटना-801507 को स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से ही भेजा जाना चाहिए.