जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर 14 मई 25 को थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मेडिकल एडमिशन के नाम पर छात्रा से 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार छात्रा की पढ़ाई बीच में ही रुक गई है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बतौली थाना क्षेत्र में शादी के 10 दिन पूर्व युवक को मिलने बुलाकर उसकी होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।