
सांकरा : अंसुला में महिला से अवैध महुआ शराब जप्त
सांकरा पुलिस ने 21 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम अंसुला में एक महिला से अवैध महुआ शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम अंसुला में एक महिला शराब ब्रिकी करने वास्ते अवैध रूप से बाड़ी में रखा है, उक्त सुचना पर पुलिस ने ग्राम अंसुला में अवैध शराब रेड कार्यवाही किया, जहाँ मौके पर कुंती निषाद पति भागीरथी निषाद उम्र 40 साल, निवासी अंसुला उपस्थित मिली जिसके कब्जे से एक एक 02 लीटर क्षमता वाली स्प्रामईड बाटल में 02 लीटर महुआ शराब किमती 400 रूपये बरामद किया गया.
उक्त मामले मे आरोपीया का कृत्य धारा 34(1) (क) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें