
पिथौरा : कर्ज पटाने कहने पर चाचा ने की मारपीट
पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम बरतुंगा में खेती किसानी करने हेतु लिये गए कर्ज को पटाने कहने पर चाचा ने अपने भतीजे से मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम बरतुंगा निवासी पुनीतराम यादव ने बताया कि जिला सहकारी बैंक में उनका चाचा मनराखन यादव के साथ शामिलात खाता है. जिसमे उसके चाचा मनराखन यादव ने खेती किसानी करने के लिये बैंक से कर्जा लिया है.
पुनीतराम बताया कि उसने जब अपने चाचा मनराखन यादव को कर्जा पटाने बोला तो उसके अगले दिन 09 जुलाई 2025 को रात करीबन 09 बजे जब पुनीतराम अपने घर के आंगन में बैठा था तो उसी समय उसका चाचा मनराखन आंगन में आकर कर्जा नही पटाउंगा तुझे जो करना है कर लो कहकर गुस्से में आकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर हाथ में रखे डंडा से पुनीतराम के सिर एवं पीठ में मारपीट कर चोट पहुंचाया. घटना को पुनीतराम की लड़की देखी सुनी है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनराखन यादव के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.