
तेंदुकोना : शराब भट्टी में वाद विवाद, बीयर बाटल से फोड़ा सिर
तेंदुकोना थाना अंतर्गत भूरकोनी के शराब भट्टी में वाद विवाद के चलते एक व्यक्ति का बीयर बाटल से सिर फोड़ दिया गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम बुन्देली निवासी डिगेन्द्र बघेल ने बताया कि 24 जुलाई 2025 को रात्रि करीब 09:30 बजे वह शराब भट्ठी भूरकोनी में शराब लेने गया था, वहीं पर शराब भट्ठी के सामने कुछ देर बाद देखा कि भूरकोनी के धन्नु ठाकुर व पोखराज यादव किसी व्यक्ति से वाद विवाद कर रहे थे. जिसपर डिगेन्द्र ने उनको बोला लड़ाई झगड़ा क्यो हो रहे हो तो दोनो एक राय होकर डिगेन्द्र को अश्लील गाली देते हुए तु हम लोगो को पुछने वाला कौन होता है कहकर आज तुझे जान सहित खत्म कर देंगे कहते हुए धन्नु ठाकुर बीयर बाटल से डिगेन्द्रके सिर सामने में मारा, जिससे उसका सिर फट गया और खुन निकलने लगा. इसके बाद दोबारा फिर मारा तो अपने बचाव के लिए डिगेन्द्र ने रोका तो दाहिने हाथ की चिनी उंगुली और अनामिका उंगुली में बीयर बाटल से कट गया.
डिगेन्द्र ने बताया कि पोखराज यादव हाथ मुक्का झापड से उसे छाती कंधा में मारने लगा, उसी समय भूरकोनी का हरीराम सागर लड़ाई झगड़ा क्यों हो रहे हो बोला तो दोनो एक राय होकर उसको भी तु बीच में क्यों पड रहा है तुझे भी आज जान सहित खतम कर देगे बोलकर अश्लील गाली देते हुए धन्नु ठाकुर बीयर बाटल से हरीराम सागर के बांये गाल एवं बांये होठ के पास मारा, जिससे उसका गाल एवं होठ के पास कट गया व खुन निकलने लगा.
पोखराज यादव हाथ मुक्का झापड से हरीराम सागर के बांये आंख के पास मारा जिससे उसको सुजन हो गया, इसके बाद डिगेन्द्र ने बचाव बचाव चिल्लाया तब भूरकोनी के भानूराम ठाकुर और कमलेश साहू आकर बीच बचाव किये, लड़ाई झगड़ा को भानुराम ठाकुर एवं कमलेश साहू देखे व सुने एवं बीच बचाव किये.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने धन्नु ठाकुर और पोखराज यादव के विरुद अपराध धारा 115(2)-BNS, 118-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबध कर विवेचना में लिया है.