news-details

बसना : पार्षद के भाई से मारपीट, तीन दांत टूटे, सिर व जबड़ा में भी चोट

बसना नगर पंचायत के एक पार्षद के भाई से मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  

बसना वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद मोहम्म्द कादरी ने बताया कि 12 जुलाई 2025 को प्रात: लगभग 04:00 बजे उसे उसके छोटा भाई अफसर कादरी ने फोन कर बताया कि वह टेलीफोन आफिस के सामने पड़ा है, जिसे बंसुला डीपा के विरेन्द्र मिश्रा के द्वारा अश्लील गाली गलौच कर मारपीट किया गया है.

इसके बाद पार्षद ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसका भाई टेलीफोन ऑफिस के पास पड़ा था तथा पुछने पर बताया कि अज्ञात कारण से विरेन्द्र मिश्रा ने उससे साथ गाली गलौच कर अज्ञात बस्तु से मारपीट की है.

इस घटना से अफसर कादरी के मुंह में चोंट लगा है, तथा दो-तीन दांत टुट गया है. जबड़ा एवं सिर के पीछे भी चोट आई है, मामले में पुलिस ने विरेन्द्र मिश्रा के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.



अन्य सम्बंधित खबरें