
महिला दिवस पर दिल्ली की रेखा सरकार ने दिया तोहफा:दिल्ली में महिला समृद्धि योजना हुई लॉन्च.
दिल्ली में महिलाओं को महिला दिवस पर दिल्ली की रेखा सरकार ने तोहफा दिया है. महिला समृद्धि योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में 2500 रुपए भेजने की स्कीम लॉन्च कर दी गई है.
इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आएंगे. दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 5100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दे दी है.
महिलाओं को इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा? आवेदन कैसे करना है ? इस खबर में आपको बताएंगे पूरी जानकारी.
जानकारी के मुताबिक महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. माना जा रहा है कि महिला समृद्धि योजना के लिए एक अलग वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च किया जा सकता है.
सिर्फ इन्हें ही मिलेगा इस योजना का लाभ:
आवेदक महिला दिल्ली की नागरिक हो
महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
महिला पहले से किसी अन्य योजना का लाभ न उठा रही हो
वह किसी भी तरह की सरकारी नौकरी या रिटायर्ड कर्मचारी न हो
महिला गरीबी रेखा से नीचे (BPL) या EWS कैटेगरी में आती हो
परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से 3 लाख होनी चाहिए
महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
महिला पहले से किसी अन्य योजना का लाभ न उठा रही हो.