news-details

महासमुंद : मासिक धर्म के प्रति भेदभाव न करे: डॉ. एकता लंगेह

ग्राम पंचायत अमलोर में महिला दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन

ग्राम पंचायत अमलोर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रामायण के सुमधुर भजन से किया गया। सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र पर फूल माला गुलाल लगाकर किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाली डॉ. एकता लंगेह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उन्नति को बढ़ावा देना था। डॉ. एकता लंगेह ने अपने उद्बोधन में कहा महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के मासिक धर्म के समय गंदा कपड़ा उपयोग करने के कारण होने वाले बीमारी के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। साथ ही एक परिवार में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए जोर डाला गया ताकि एक किशोरी मासिक धर्म के पीड़ा को अपने पिता या भाई को भी आसानी से बता सके और डॉक्टरी इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि यह एक शारीरिक प्रकिया है, जिसमें भेदभाव नहीं करना चाहिए साथ ही साथ हमें अपने आसपास लोगों को भी मासिक धर्म के प्रति फैली भ्रांति से जागरूक करना चाहिए और मासिक धर्म के समय सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए।

डॉ एकता लगेह ने समानता के साथ रहने के लिए महिलाओं और पुरुषों को समन्वय बनाकर चलने के लिए को कहा । इस दौरान किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को डॉ एकता लगेह के द्वारा सैनिटरी पैड का वितरण किया गया! साथ मे ग्रामीण महिला पुरुषों को नशा से दूर रहने का शपथ दिलवाया गया एवं बताया गया महिला स्वास्थ्य रहेगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा समाज स्वस्थ होगा और भारत स्वास्थ्य होगा। छत्तीसगढ़ जन जागरण सेवा संस्थान के सचिव आत्माराम मारकंडे के द्वारा महिला हिंसा के प्रति जागरूक किया ।संस्था के द्वारा सम्मान पत्र दिया गया ।

वही मितानिन दीदी हेमलता सेन के द्वारा खेल के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाले शोषण और उसके बचाव के लिए गतिविधि कराया गया समझाने का प्रयास किया कि महिला पुरुष के बीच घरेलू कार्य को बराबर बाट कर करना चाहिए अंत में सभी महिलाओं को जनप्रतिनिधियो के हाथों से श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और पुराने जनप्रतिनिधियो का बिदाई साल और श्रीफल भेट करके किया गया वहीं कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सृष्टि चंद्राकर ने अंतरास्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि अपने क्षेत्र के विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

जनपद सदस्य श्रुति ध्रुव ने क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत अमलोर की रूपा यादव, जनपद सदस्य रूपकुमारी ध्रुव, जनपद सदस्य दशरी ध्रुव , अरुण चंद्राकर, मोहत ध्रुव मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

मंच का संचालन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किया गया, आभार व्यक्त ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा किया गया।





अन्य सम्बंधित खबरें