टीम इंडिया के दिग्गज ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास
डेस्क। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ब्रिसबेन टेस्ट के बाद भारतीय ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 38-वर्षीय अश्विन ने भारत के लिए 287 इंटरनैशनल मैच में 765-विकेट लिए हैं. भारत के ब्रिसबेन टेस्ट के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंअश्विन ने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी दिन है.
अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले और कुल 537 विकेट लिए. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे. अनिल कुंबले ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए. वहीं वनडे क्रिकेट में अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट अपने नाम किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन के नाम 65 मैचों में 72 विकेट हैं.
BGT में खेला एक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में वह सिर्फ एक मैच ही खेले. उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया. ऐडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने टीम का प्रतिनिधित्व किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. अश्विन ने सिर्फ नौ विकेट लिए थे.
विदेशी दौरों पर अश्विन भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा नहीं होते. भारत का अगली टेस्ट सीरीज अगले साल इंग्लैंड में है. जब भारत की अगली घरेलू सीरीज होगी तब तक अश्विन 39 साल के हो जाएंगे.
उनके विकेट के साथ ही उन्होंने 3503 रन भी बनाए हैं. इसमें छह सेंचुरी भी शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने 14 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं. वह उन 11 ऑलराउंडर्स में शामिल हैं जिन्होंने 3000 रन बनाने के साथ-साथ 300 विकेट लिए हैं. उन्हें 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज मिले हैं जो मुथैया मुरलीधरन के साथ बराबरी पर हैं.