news-details

स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोमाखान विधायक प्रतिनिधि बने प्रदीप.

हेमसागर यादव. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय कोमाखान के विद्यालय संचालन, शिक्षा व्यस्था दुरुस्त करने, व अन्य अन्य समस्याओं के समाधान हेतु खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के विधायक द्वारिकाधीस यादव ने कोमखान निवासी प्रदीप यादव को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। लिखित प्रतिलिपि के रूप मे जिलाशिक्षा अधिकारी महासमुंद व कोमाखान स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रचार्य को दे दी गई है।

प्रदीप यादव को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर कोमखानवासी व कांग्रेस जनों ने शुभकामनाये प्रेषित की है। जिसमे संतोष पटेल नरेंद्र जैन गोलू जैन शशांक समीर वाजिद खान गुलजार खान, राजू जैन खेमदास मानिकपुरी, सुरेन्द्र यादव, छोटू बघेल भूपेंद्र ठाकुर शाहजहां फूल सिंह ध्रुव लोकेश दीवान समीम खान भक्त राम मांझी मेमन महिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डुमरौतीन ठाकुर सरपंच सविता ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे मित्रजनों, कांग्रेसजन ने बधाई प्रेषित किये




अन्य सम्बंधित खबरें