बसना : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत.
बसना थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरपाली में जमीन संबंधी बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने से एक दुसरे के विरुद्ध पुलिस में शिकायत किया गया है.
अंतर्यामी भोई ने पुलिस को बताया है कि 22 सितम्बर 2024 को करीब 03.30 बजे वह अपने भूमि खसरा नं0 438 के सामने लोहे के बने गेट में सिमेंट के नये दिवाल में पानी दे रहा था तभी आनंद भोई, खिरोदनी भोई, श्रुति भोई ऊर्फ संतोषिनी भोई, संदीप भोई एक साथ एक राय होकर उसे लात पैर घूसा पथरा लकड़ी के डंडे से गिराकर घसीट कर सीसी रोड गली में मारपीट किये व चारों ने जान सहित खतम करने की धमकी दी.
मारपीट से अंतर्यामी भोई को दायां पैर के घुटना, दांये हाथ के कोहनी, पीठ व बांये हाथ के उंगली में चोट आया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
जबकि आनंद भोई ने पुलिस को बताया कि 22 सितम्बर 2024 को दोपहर करीबन 03.30 बजे वह अपने घर के अंदर कमरे में था तो उसकी पत्नि खिरोदनी भोई व बेटी श्रुती भोई घर के परछी में बैठे थे तभी अंतर्यामी भोई, चमन भोई, भावेश भोई तथा तपन प्रधान आये व आनंद की पत्नि व पुत्री को जमीन संबंधी बात को लेकर चारों एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे व हाथ मुक्का व लात से मारपीट करने लगे और अंतर्यामी भोई लकड़ी के डण्डा से आनंद की पत्नि के हाथ में मार दिया तथा उसकी बेटी श्रुती भोई को जमीन में घसीट घसीट कर हाथ मुक्का से मारने लगे.
मारपीट गाली गलौच की आवाज सुनकर आनंद कमरे से बाहर आया तो तब तक वे लोग घर के बाहर जा चुके थे और आनंद को देखकर अश्लील गाली गलौच करने लगे तथा तपन प्रधान व भावेश भोई आनंद के पैर को खींचकर जमीन पर गिरा दिये और जमीन पर घसीटने लगे व चारों व्यक्तियों ने हाथ मुक्का और लात से मारपीट करते हुये आनंद को जान से मार देने की धमकी दिये.
मारपीट करने से आनंद को दोनों हाथ की कोहनी, कमर, उसकी पत्नि खिरोदनी भोई के दाहिने हाथ के पंजा व बेटी श्रुती भोई के कमर व गला के पास चोट आया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.