news-details

बसना : सड़क हादसे में 4 वर्षीय बालक की मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम गढफुलझर के पास सड़क हादसे में 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई।

मोहनलाल साव पिता वेणुधर साव उम्र 46 साल निवासी देवरी ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर 2024 को सुबह करीब 6 बजे उसकी भाई बहू टेरेस साव अपने मेडिकल दुकान के सामने झाडू लगाने निकली थी। तभी उसके पीछे- पीछे उनका पुत्र आकाश साव उम्र 04 साल भी आ रहा था, इसी दौरान पदमपुर की ओर से आ रही 407 टाटा चार चक्का क्रमांक OD 17 G0333 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पुर्वक चलाकर आकाश साव को सामने से ठोकर मार दिया, उसे ईलाज हेतु अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ले जाया गया, बाद डॉक्टर द्वारा शासकिय अस्पताल बसना ले जाने की राय देने पर सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने आकाश साव को मृत घोषित कर दिया।

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोप वाहन चालक के खिलाफ 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें