बसना : उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से हुए व्याख्यता लक्ष्मण कुमार पटेल सम्मानित
शिक्षक कला प्रतिभा साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में खालसा पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल दुर्ग में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि मान. विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा,अध्यक्षता मान. गजेंद्र यादव जी विधायक दुर्ग शहर,विशिष्ट अतिथि मान. निधि चन्द्राकर अध्यक्ष उड़ान नई दिशा छ. ग.के उपस्थिति में सम्मान प्रदान किया गया । जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेशभर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया । ये ग्राम रुनझुनी निवासी जुगलाल पटेल के सुपुत्र हैं।बसना विकास खण्ड के पी एम श्री स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के व्याख्यता लक्ष्मण कुमार पटेल को उनके शिक्षा, लेखन,शोध कार्य, पर्यावरण संरक्षण, एक कदम स्वच्छता की ओर, नवाचारी शिक्षा,सामाजिक सेवा आदि के लिए सावित्री बाई फुले उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना जे.आर. डहरिया, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा के.के. ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी एस. आर. निराला, प्राचार्य, स्कूल स्टॉप एवं दोस्तों सहित परिजनों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।