news-details

बसना : संकुल स्तरीय बैठक बंसुला में सम्पन्न

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया एवम् बीआरसीसी पूर्णानन्द मिश्रा सर के आदेशानुसार बंसुला संकुल स्तरीय बैठक उच्च प्राथमिक शाला बंसुला में आयोजित किया गया। इस बैठक में संकुल समन्यवक गोवर्धन डडसेना ने सभी स्कूलों से उपस्थित हुए प्रधान पाठको से अनेक विषयों पर चर्चा की। जिसमें से जाति प्रमाण पत्र संबधी, यू डाइस पूर्ण करने के संबंध में, गणवेश, अवकाश, साउंड सिस्टम के साथ प्रार्थना,आदि अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में सुशील सिन्हा, दिनेश डडसेना, प्रवीर कुमार बेहेरा, गीतांजलि नाग, संतोषी साहू, मीना सहारे, शशि कुमार साव, प्रेमनाथ प्रधान, राजेश भोई, सुजाता प्रधान, राकेश पाण्डे उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें