news-details

बसना महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर रामचरित मानस गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भारत के आजादी में महत्वपूर्ण योगदान निभाकर, पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पूरे धूम धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में प्राचार्य डॉ एस के साव एवं कार्यक्रम अधिकारी एन के प्रधान के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर रा से यो इकाई द्वारा भव्य रामचरित मानस गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रधान के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा एवं उनके जीवन मूल्यों को विस्तृत रूप से व्याख्या किया।
एवं आमंत्रित दिव्य ज्योति मानस मंडली द्वारा बापू के प्रिय भजन " रघुपति राघव राजा राम पति तपावन सीता राम, "वैष्णव जन ते तैणु कहिए" भजन से कार्यक्रम का शुरुवात कर विभिन्न विभिन्न भक्तिमय प्रस्तुति से कार्यक्रम में शमां बंधा, शुरू से अंत तक राम भक्तिमय वातावरण से पूरा प्रांगण गुंजायमान रहा,एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं एवं रा से यो के स्वयंसेवक गांधी जी के जीवन मूल्यों पर भाषण, गीत, एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लिया एवं भक्तिमय गानों में झूमते नजर आए। कार्यक्रम का संचालन प्रमीत साहू ने किया।
   
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक एन के प्रधान, संतोष सोनी, पीतांबर कश्यप, नीरज साहू, गजेंद्र साहू, सुमित अग्रवाल, मनीष साव, मनीष दीप, जगदीश नायक, भावेश साहू सुदामा बढ़ाई, चंद्रिका सिदार,भूमिका पोर्ते, अल्का दास, लक्ष्मी जगत, उषा सिदार, हेमा चौहान एवं शताधिक संख्या में स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।।




अन्य सम्बंधित खबरें