बसना : पति-पत्नी को चाक़ू से वार कर किया घायल
बसना के गुप्ता होटल के पास पति-पत्नी के साथ मारपीट कर चाकू से हमला करने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं 04 बसना निवासी संतोष चौलीक ने पुलिस को बताया कि वह गुप्ता होटल में का करता है. 4 अक्टूबर को सुबह करीब 07:10 बजे संतोष की पत्नि बच्चों को कन्या शाला स्कूल पढने के लिए छोडने जा रही थी.
तभी सागर गुप्ता, गुप्ता होटल में मिला, जिसे रेशमा चौलीक ने कहा की मेरे पति से आप बेवजह झगड़ा विवाद क्यों करते हो. इतने में सागर गुप्ता ने तुम कौन होती हो मुझे समझाने वाली कहकर गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए रेशमा चौलीक के बाल को खींचकर मारने लगा व अपने पास रखे चाकु से पीठ पर हमला कर दिया.
संतोष होटल के पास काम करने के लिए गया तो देखा उसकी पत्नि रेशमा चौलीक को चाक़ू से मार रहा था. संतोष जब अपनी पत्नी को बचाने के लिए गया तो सागर गुप्ता ने उसे भी गाली गलौज करते हुए चाकु से हमला कर दिया. मारपीट से पति-पत्नी घायल हो गए.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी सागर गुप्ता के खिलाफ 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.