news-details

बसना : रसोड़ा संकुल से जौशिक सामल को मिला उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा अंजोर भारत द्वारा स्वर्गीय प्रेम सिंह साव की स्मृति में आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड के सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को शाल , श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर डॉ संपत अग्रवाल विधायक बसना के द्वारा पुरस्कृत किया गया । जिसमें रसोड़ा संकुल से प्राथमिक शाला दुरुग पाली के प्रधान पाठक जौशीक सामल को उत्कृष्ट शिक्षक से सम्मानित किया गया। 

इस उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य आनंद दास,संकुल समन्यवक संतराम बंजारा ,बीआरसी पूर्णानन्द मिश्रा, अनिल सिंह साव, वीरेन्द्र कर,प्रेमचंद साव , डिजेन्द्र कुर्रे, विवेक दास, खिरोद पुरोहित, सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं एवम् बधाई दी ।




अन्य सम्बंधित खबरें