सरायपाली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित
महासमुंद 07 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में शिविर आयोजित किया गया. 31 मानसिक रोग से ग्रस्त मरीज देखा गया. 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस सप्ताह के प्रथम दिवस में सी एच सी सराईपाली में मनाया गया इस वर्ष का थीम ईट इस टाईम टू प्रायोरिटी मेंटल हेल्थ इन द वर्क प्लेस के तर्ज पर किया गया . इस कार्यशाला डॉ पी कुंदेशिया सी एमएचओ, नीलू घृतलहरे डीपीएम, व डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से शिविर आयोजित किया गया.
मानसिक तनाव, डिप्रेशन एँजायटी, आत्महत्या के लक्षण जैसे मन का उदास होना, नींद ना आना, गुस्सा करना अपने आपको नुकसान पहुंचना, नशा का आदि होना, आत्मविश्वास में कमी, रुचिगत कार्य में मन नही लगना, चिंता करना व्यवहार में परिवर्तन होना आदि, रोकथाम के उपाय, अपना दैनिक दिनचर्या को ठीक रखे, आपसी समन्वय स्थापित करें, एक दूसरे से वार्तालाप करें, हल्का व्यायाम करें, प्रतिदिन योगा अभ्यास करें, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सी एच सी सराईपाली डॉ व्ही ए कोसरिया बी एम ओ, सीतल सिंह बी पी एम, डॉ वर्षा सतपती, प्रदीप साहू आर एम ए, उपस्थित हुये. मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल से टेकलाल नायक मानिटरिंग, गौतम यादव केस राजिस्ट्री असिस्टेंट द्वारा मानसिक रूप से ग्रस्त मरीजों को देखा गया, यह जानकारी रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दिया गया.