news-details

मुस्लिम जमात बसना के मुतवल्ली बने अशरफ गिगानी, भारी बहुमत से की जीत हासिल

बसना : मुस्लिम जमात बसना के मुतवल्ली का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत् छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के दिशा निर्देश पर मुस्लिम जमात खाना में निर्वाचन संपन्न हुआ। चुनाव संचालन की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय दल जिसमें हाजी जब्बार कुरैशी,आरिफ बेग शिक्षक, मो अलीम खान शिक्षक, मो. अशफाक खान अधिवक्ता, शेख इल्यास, गफ्फार, नियाज खान अख्तर डेडा की उपस्थिति में मतगणना अधिकारी आरिफ बेग के चुनाव संपन्न कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्लिम जमात मुतवल्ली के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले में अशरफ गिगानी,असलम खान, गुलाम जिलानी शामिल रहे। मुस्लिम समाज के चुनाव में कुल 755 मत पड़े।755 मतों में अशरफ गिगानी को 567,असलम खान को 170 और गुलाम जिलानी को मात्र 17 मत मिले।एक मत निरस्त पाया गया।

अशरफ गिगानी ने असलम खान को 397 मतों से परास्त कर मुस्लिम जमात के मुतवल्ली बनने का गौरव हासिल किया। मुस्लिम जमात के लिए मुतवल्ली का पद महत्वपूर्ण माना जाता है। चुनाव संचालन एवं पारदर्शिता हेतु

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने यह दल गठित किया था। मोहम्मद अशरफ गिगानी के मुतवल्ली बनने पर मुस्लिम जमात बसना के,पुर्व मूतवाल्ली,मोहतसीब हसन दानी,जनाब हनीफ अजमेरी,नसीम अहमद खान इब्बू,मोहम्मद रजिक भाई, सोनू मछली बाहदार,भाई,सलमान असरफी,हुसैन अशरफी, इब्राहिम कादरी, अंजुल खान, कलीम खान, मोहम्मद सलीम भाई मिस्त्री, फरहान दानी, बबलू भाई,हबीब भाई,अकरम खान,फैजान,दानी,बिलाल अजमेरी, इरफान गीगानी, हाजी मोहम्मद इमरान कादरी, अखमल कादरी, ग्राम अरेकेल,टेमरी,भूकेल,खटखटी,पिरदा, के सभी लोगों ने मुबारकबाद दी है।




अन्य सम्बंधित खबरें