बसना : दशहरा अवकाश में भी न्योता भोज का आयोजन
शासकीय प्राथमिक शाला पठियापाली, संकुल केंद्र बड़ेटेमरी में पालकों की सहमति से दशहरा अवकाश में भी नवोदय कोचिंग क्लास प्रतिदिन सुबह लगाई जा रही है। कोचिंग क्लास प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पठियापाली सरिता प्रधान और रीता पति प्रधान पाठक जलकोट तथा बड़ेटेमरी संकुल के अनुभवी शिक्षको के मार्गदर्शन से चल रहा है।
पठियापाली के पालक राजू नंद ने छुट्टी में भी बच्चों के पढ़ाई के प्रति रुचि और उत्साह को देखकर उन्होंने अपने तरफ से नेवता भोज का आयोजन कराया। नेवता भोज ने केला, सेब, मिक्चर मीठा, चाकलेट परोसा गया। दशहरा अवकाश में भी नेवता भोज पाकर बच्चे खुश नजर आए। नेवता भोज देने के लिए राजू नंद को प्रधान पाठक सरिता प्रधान पठियापाली ने धन्यवाद प्रकट किया है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें