सरायपाली विकासखंड में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 32 वर्षों से सतत आयोजन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में 11 भाषाओं में आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में विकासखंड सरायपाली के विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन 19 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार को किया जाएगा। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों, और धरोहरों से अवगत कराना है।
इस परीक्षा में विकासखंड के कुल 2999 विद्यार्थी भाग लेंगे। सभी विद्यालयों के लिए परीक्षा से जुड़े निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।
परीक्षा संबंधी निर्देश:
1. प्रत्येक विद्यालय को अलग-अलग OMR शीट को सील करके जमा करना होगा।
2. नॉमिनल रोल प्रपत्र में सभी विद्यार्थियों के हस्ताक्षर करवाकर उसे भी परीक्षा के बाद जमा किया जाएगा।
इस भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के महत्व और आदर्शों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए सभी विद्यालय प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थी ओएमआर शीट से परीक्षा देंगे। विभिन्न दिशा निर्देशों से परिचित होंगे। जिससे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनका अभ्यास होगा। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए सहयोगी सिद्ध होगा। उक्त जानकारी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।