बसना : काबीज घास जमीन में मकान बनाने की बात पर मारपीट, काउंटर केस दर्ज
घास जमीन में मकान बनाने की बात पर दो पक्षों में मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम रेमडा निवासी फगेश्वर पोर्ते ने पुलिस को बताया कि उनका काबीज घास जमीन में ब्यारा है. ब्यारा के कुछ भाग में मकान बनाया जा रहा है. 07 नवम्बर 2024 को उक्त मकान में धान रखने के लिये सफाई करने गये थे तो देखा राधिका सिदार एवं उसका बेटा गौतम सिदार व बहू जमुना सिदार घर में थे. फगेश्वर उनको देख करके गांव के मुखिया लोगों के पास गया तब गांव वाले आये देखे और चले गये. 08 नवम्बर 2024 को सुबह गांव में मिटिंग रखा गया था. मिटिंग में गौतम सिदार जगह नहीं छोडूंगा कहते हुये चला गया.
उसके बाद फगेश्वर अपनी पत्नि उत्तरा पोर्ते, माता राजकुमारी पोर्ते के साथ गौतम के पास गया और मेरा मकान है खाली करो कहा और सामान को निकालने लगे. उसी समय राधिका सिदार व जमुना सिदार अश्लील गाली गुफ्तार करने लगे और उत्तरा पोर्ते और राजकुमारी पोर्ते के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किये. उसके बाद फगेश्वर लोग वहां से घर आये और घर से थाना जाने के लिये निकल रहे थे उसी दौरान गौतम सिदार उसकी पत्नि जमुना तथा उसकी मां राधिका सिदार आये और पुन: अश्लील गाली गलौज कर गौतम सिदार वहां पर पडे ईंट से फगेश्वर की पत्नि एवं मां को मारने लगा. फगेश्वर बीच बचाव करने आया उसके बाद गांव के केशर दीवान एवं अन्य लोग देखकर बीच बचाव किये. मारपीट से उत्तरा पोर्ते के दाहिने हाथ की कोहनी तथा राजकुमारी पोर्ते के चेहरा, कमर में चोटे आई है.
वहीं, गौतम सिदार ने पुलिस को बताया कि उनका काबीज घास जमीन में ब्यारा है, ब्यारा के कुछ भाग में फगेश्वर पोर्ते मकान जबरदस्ती बना लिया है. 07 नवम्बर 2024 को उक्त मकान में गौतम परिवार सहित चला गया था. 08 नवम्बर 2024 को सुबह गांव में इस संबंध में मिटिंग रखा गया था. मिटिंग में गांव वाले दोनों पक्षो को उक्त जमीन शासकीय है कहकर छोडने बोले थे.
गौतम पंचायत से गया नहीं था. इसी दौरान फागे उर्फ फगेश्वर पोर्ते, उत्तरा पोर्ते और राजकुमारी पोर्ते, गौतम लोगों के सामान को बाहर निकालने लगे और राधिका एवं जमुना के साथ अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किये. गौतम घटना के बारे में बताने के लिये ग्राम सरपंच के पास जा रहा था तभी गांधी चौक में वे तीनो मिले और फगेश्वर पोर्ते ने वहां पडे ईट से गौतम की मां राधिका सिदार के सिर में मारकर चोट पहुंचाया तथा पत्नी जमुना सिदार के साथ उत्तरा पोर्ते चप्पल से मारपीट किया और गौतम के साथ धक्का मुक्की कर गाली गुप्तार किया.
घटना को गांव के केशर दीवान एवं अन्य लोग देखकर बीच बचाव किये. मारपीट से गौतम की पत्नी के दाहिना हाथ एवं अन्य जगह तथा उसकी मां के सिर में चोट आयी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गौतम सिदार, राधिका सिदार और जमुना सिदार के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत तथा फागे उर्फ फगेश्वर पोर्ते, उत्तरा पोर्ते और राजकुमारी पोर्ते 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.