news-details

बसना : स्वयं की भूमि बताकर अन्य भूमि का करा दिए विक्रय पंजीयन, 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

अपनी स्वयं की भूमि बताकर फर्जी रूप से अन्य भूमि का विक्रय पंजीयन करवाने के मामले में बसना थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

बसना निवासी रामचंद अग्रवाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि अनावेदकगण गजेन्द्र साहू वल्द चमरूलाल साहू, प्रमोद कुमार वल्द बनारसी लाल, दिव्य प्रकाश वल्द शिवप्रसाद, ज्योतिष साहू वल्द डिग्रीलाल सभी निवासी बसना द्वारा बसना प.ह.नं. 34 उप वृत्त/तह.- बसना स्थित भूमि रकबा जुमला 3477 वर्गफुट भूमि को कुल विक्रय कीमत 2,81,000 रुपये प्राप्त कर 21 मार्च 2011 को विक्रय पंजीयन उपपंजीयक कार्यालय सरायपाली में श्री नरसिंह शिक्षा समिति बसना अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद पिता महावीर प्रसाद के नाम पर करवा दिया गया. 

अनावेदकगण द्वारा विक्रय पंजीयन के पूर्व प्रार्थी को जो भूमि दिखाई गयी थी, उक्त भूमि को पड़ोसी द्वारा सीमांकन जाँच करवाये जाने पर बाद में वह भूमि शासकीय होना बताया गया.

इस संदर्भ में विक्रेता से बार-बार बोलने पर भी भूमि नहीं दिया जा रहा है. इसकी शिकायत तहसीलदार एवं कलेक्टर से भी की जा चुकी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी गजेन्द्र साहू, प्रमोद कुमार, दिव्य प्रकाश, ज्योतिष साहू के खिलाफ 34-IPC, 420-IPC के तहत अपराध कायम किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें