news-details

CG : अनियंत्रित होकर पलटा राखड़ से ओवरलोड हाइवा, दबने से चालक की मौके पर मौत

बिलासपुर। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। सीपत से राखड़ लोड कर निकला हुआ हाइवा दुर्घटना का शिकार हो गया है। राखड डैम से राखड़ लेकर नीचे उतरने के दौरान हाइवा ओवरलोड होने की वजह से पलट गया, जिस वजह से वाहन चालक की हाइवा में दबने से मौत हो गई। 


जानकारी के अनुसार मृतक हाइवा चालक का नाम शुभम ग्राम पोंच ,जांजगीर चांपा निवासी बताया जा रहा है। शुभम सीपत एनटीपीसी डैम से राखड़ लोड करके पत्थलगांव के लिए निकला हुआ था, डैम के नीचे उतरने के दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक इस हादसे में शिकार हो गया। आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी सीपत पुलिस को दी, जहां मौके पर सीपत पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ केंद्र सीपत भेजा गया। पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मृतक शुभम् के परिजनों को दी है।




अन्य सम्बंधित खबरें