महासमुन्द : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महासमुंद में संविदा भर्ती कौशल परीक्षा के परिणाम जारी
महासमुन्द : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला महासमुन्द में संविदा भर्ती के तहत आयोजित कौशल परीक्षा के प्राप्तांक जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए वाहन चालक (एनटीईपी), सेकेट्रियल असिस्टेंट (डीपीएमयू ), जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट (पीएडीए), एवं जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट (यूएचडब्ल्यूसी) पदों के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था।
प्राप्त अंकों का विवरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में जानकारी अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें।
अन्य सम्बंधित खबरें