news-details

महासमुंद : सुशासन दिवस पर कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, कविता पाठ और पूर्व प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सरपंच साहू ने प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

इसके साथ ही, एवीएम सेंटर के आसपास की सफाई कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। युवाओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं संस्था संचालकों ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी युवाओं को प्रदान की और उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रशिक्षक एवं महिला प्रशिक्षणार्थी मौजूद थी।




अन्य सम्बंधित खबरें