news-details

महासमुंद : भागवत भण्डारा कार्यक्रम के दौरान गाली गलौज करने से मना करने पर हंसिया से किया वार

भागवत भण्डारा कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाली गलौज कर रहे युवक को मना करने पर उसने हंसिया से वार कर चोंट पहुँचाया, जिसकी शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

वार्ड नम्बर 28 मौहारी भाठा महासमुंद निवासी संतोष चन्द्राकर ने पुलिस को बताया कि वह नरेश टेंट हाउस मौहारी भाठा में काम करता है. 10 दिसम्बर 2024 को रात करीब 8 बजे मोहल्ले साहडा देवता रंगमंच के पास में भागवत भण्डारा कार्यक्रम चल रहा था, जहाँ मोहल्ले का टाकेश साहू कार्यक्रम स्थल पर आकर गाली गलौज कर रहा था, जिसे संतोष ने मना किया तो तू मुझे मना करने वाला कौन होता है कहकर अश्लील गाली गलौज कर कहीं से एक हसिया लाकर संतोष को जान से मारने की धमकी देते हुये कलाई मे मारकर चोट पहुंचाया. 

इस दौरान भण्डारा कार्यक्रम में उपस्थित नरेश कुमार निषाद, निर्मला चन्द्राकर, ममता पटेल, मनोज धीवर, राकेश पटवा बीच बचाव किये. जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी टाकेश साहू के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें