news-details

भंवरपुर नौगढ़ी, बारडोली, उमरिया, सागरपाली, संतपाली, सरायपाली, बिछिया, गांव से सैकड़ों लोग सत्संग पंडाल में गुरु भक्त कथा श्रवण किये।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान दिल्ली से संचालित शाखा सरायपाली द्वारा भंवरपुर बाजार पारा में चार दिवसीय श्री हरि कथा का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कथा आयोजक भंवरपुर वासियों द्वारा किया गया है।

सरायपाली शाखा के कॉर्डिनेटर स्वामी अखिलेशानन्द जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम भव्य रूप से किया जा रहा है। दिल्ली से पधारे कथा वाचक साध्वी बहनों भक्ति अर्चना भारती एवम् साध्वी अनंता भारती द्वारा आज का कथा किया गया।राजा जनक जी की कथा में गुरु अष्टावक्र के अंगों की वक्रता से व्यक्ति की पहचान नही होती इस प्रसंग का विस्तार से किया गया
सुमधुर भजन साध्वी अनंता भारती एवम् स्वामी अखिलेशानन्द जी द्वारा किया गया जो मन मोहक रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें