फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना-सरायपाली की बैठक बिजेमाल में सम्पन्न
फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना-सरायपाली की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें फुलझर राज अध्यक्ष जगतराम यादव एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव ने बैठक में समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबके लिए बहुत की गौरव का विषय है कि बहुत ही जल्द श्री राधा कृष्ण जी के मंदिर निर्माण कार्य चालू होने वाला है हमारे ग्राम भूकेल बाजार पड़ाव में होने जा रहा है।
इस बीच बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने सभा को संचालन करते हुए समाज से आए महानुभावों का परिचय कराते हुए समाज के प्रति उनके वक्तव्यों को रखने के लिए कहा और अपने अपने सुझाव देने को कहाः ताकि फुलझर राज झेरिया यादव समाज, इस बार ग्राम पंचायतो में राजनीतिक में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा एवं शिक्षा की दिशा मे नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़े इस बैठक में समाज के मुख्य रूप से केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव, केंद्रीय सचिव रथलाल यादव, केंद्रीय सलाहकार ठंडा राम यादव, केंदीय कोषाध्यक्ष खुलूराम यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष गंगाधर यादव,केंद्रीय प्रवक्ता परदेशी यादव,बसना तहसील संरक्षक रंजीत यादव, सरायपाली तहसील अध्यक्ष कैलाश यादव, सरायपाली तहसील कोषाध्यक्ष फकिर यादव, सरायपाली तहसील संरक्षक मनीराम यादव,तहसील सचिव कुंजराम यादव, तहसील उपाध्यक्ष संतीष यादव, तहसील संगठन मंत्री गजानंद यादव, तहसील संरक्षक मनोहर यादव, सांकरा परिक्षेत्र अध्यक्ष घासीराम यादव,बम्हनी परिक्षेत्र अध्यक्ष जलिधर यादव,गौरटेक परिक्षेत्र सचिव रविशंकर यादव,बम्हनी परिक्षेत्र सचिव नानदाऊ यादव, डोडकसा परिक्षेत्र अध्यक्ष यदूमणी यादव, देवरी परिक्षेत्र सचिव सहदेव यादव जी, देवरी परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष पुनीत यादव, परसकोल परिक्षेत्र संगठन मंत्री बिहारी यादव,
केंद्रीय पत्रवाहक घसीया यादव, प्रमोद यादव, तहसील पदाधिकारी संपत्ति यादव भूकेल परिक्षेत्र सचिव सतीश यादव समाज के महा अनुभव गण उपस्थित रहे। इसकी जानकारी मिडीया प्रभारी ओम प्रकाश यादव जी दी