news-details

बसना : बजरंग दल के सदस्यों ने गोवंशों को कत्लखाना जाने से बचाया !

बसना थाना क्षेत्र में कुछ गोवंशों को क्रुरतापूर्वक हाकते हुये वध करने के प्रयोजन से कत्लखाना ले जाते हुए बचाया है.

बसना बजरंग दल के चार सदस्य आकाश बंजारा पिता अभिमन्यु बंजारा उम्र 24 साल, निवासी वार्ड नंबर 10 बसना , खेमराज साहू पिता नेमीचंद साहू उम्र 35 साल निवासी झगरेनडीह,  थाना सांकरा, हितेश प्रधान पिता बिहारी लाल प्रधान उम्र 24 साल निवासी भीखापाली थाना बसना तथा ललित साहू पिता कैलाश साहू उम्र 24 साल निवासी पिरदा ने बताया कि ग्राम देवलगढ में पांच व्यक्ति अवैध रूप से बहुत सारे गाय, बछडा, बछिया को क्रुरतापूर्वक हाकते हुये वध करने के प्रयोजन से कत्लखाना ले जा रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसपर पुलिस ने मौके पर पांच व्यक्ति को अवैध रूप से बहुत सारे गाय, बछडा, बछिया को क्रुरतापूर्वक को हांकते हुये मारते पीटने ले जाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा.

जिसमें

01 धनेश्वर चौहान पिता सुकलाल चौहान उम्र 60 साल निवासी राजपुर थाना बसना जिला महासमुंद

02 श्रीराम चौहान पिता माखन लाल चौहान उम्र 56 साल निवासी तिलकपुर थाना बसना जिला महासमुंद

03 मनोज चौहान पिता कठलू चौहान उम्र 30 साल निवासी कौहाजुनवानी थाना सलिहा जिला सारंगढ

04 पुनीराम बरिहा पिता धीरसिंग बरिहा उम्र 45 साल निवासी कसौंदी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार

05 उपेश कुमार बरिहा पिता तुलसी बरिहा उम्र 18 साल निवासी खम्हन थाना बसना जिला महासमुंद

के पास से 12 नग छोटा बडा गाय व 10 नग छोटा बडा बछडा कुल 22 नग मवेशी जुमला 50,000 रूपये को बरामद कर पुलिस ने जप्त किया. तथा आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 4, 6, 10 छ0ग0कृषक पशु परिरक्षण अधि0 2004 का घटित करना पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया.





अन्य सम्बंधित खबरें