news-details

सिंघोड़ा : बार बार कोर्ट में नोटिस लगवा रहे हो... पति-पत्नी ने घर घुसकर गंदी गंदी गाली गलौज कर की मारपीट.

सिंघोड़ा थाना अंतर्गत पति-पत्नी ने एक व्यक्ति के घर घुसकर गंदी गंदी गाली गलौज कर मारपीट किया, और जान से मारने की धमकी दी. जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोईलबहाल का निवासी सफेदलाल दास 22 जनवरी 2025 को शाम करीब 07 बजे घर पर परिवार के साथ था, और घर के आंगन में आग ताप रहा था. घर की लाईट बंद थी और तभी गांव के गंगाधर बरिहा एवं उसकी पत्नी सावित्री बरिहा दोनो उसके घर अंदर घुस गये गंगाधर बरिहा जो अपने हाथ डंडा रखा था बोलने लगा सफेदलाल दास कहा हो आओ तुम मेरे लिए एवं मेरे परिवार के लिए बार बार कोर्ट में नोटिस लगवा रहे हो तुमको आज तुम्हारे घर में ही जान से खत्म कर दुंगा की धमकी देने लगा.

तब सफेदलाल पास आया तो उसके  घर अंदर ही गंगाधर बरिहा अपने हाथ में रखे डंडा से मारपीट करने लगा तब वह अपने मोबाईल से टर्च चालु करने लगा तो उसके मोबाईल को गंगाधर बरिहा खीचकर जमीन में पटक दिया जिसे मोबाईल टुट गया.

गंगाधर बरिहा एवं उसकी पत्नी सावित्री बरिहा हमला करने की तैयारी के साथ घर अंदर घुसकर गंदी गंदी गाली दे रहे थे. गंगाधर बरिहा की पत्नी सफेदलाल के हाथ को पकड ली तब गंगाधर बरिहा एक डंडा उसके बांये जांघ को एवं एक डंडा बांये हाथ को मारा. तभी सफेदलाल  का परिवार वाले बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें