news-details

सिंघोड़ा : ननंद ने मारपीट कर गला दबाकर की मारने की कोशिश, मामला दर्ज.

सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बलेण्डा में एक ननंद के द्वारा अपनी भाभी और उसके बच्चों के साथ अश्लील गंदी गंदी गलौज कर मारपीट कर गला दबाकर मारने की कोशिश की, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

ग्राम बलेण्डा निवासी प्रार्थिया झरना प्रधान पति स्व0 सुदाम प्रधान ने बताया कि वह अपने दो पुत्र चुडामणी एवं प्रभास के साथ गांव बलेण्डा में रहकर अपना जीवन यापन कर रही है, और 24 फरवरी को सुबह 07 बजे जब वह घर की साफ सफाई कर रही थी तो उसकी ननंद सुभाषिनी प्रधान ने अनावश्यक रूप से उसे एवं उसके पुत्र चुडामणी को अश्लील गंदी गंदी गलौज कर मारपीट करने लगी व चुडामणी का गला दबाकर मारने की कोशिश की जिससे गला में चोट आया है और जान से मारने की धमकी भी दी है.

झरना ने बताया कि उसकी ननंद सुभाषिनी प्रधान के द्वारा पुर्व में भी उसे एवं उसके पुत्रो को ऐसे ही परेशान किया गया था जिस कारण वह थाना में शिकायत दर्ज की थी.

मामले में पुलिस ने आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें