news-details

महासमुंद : इंपैक्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज पर व्याख्यान

जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज में "इंपैक्ट ऑफ इंग्लिश" विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अनुसुईया अग्रवाल डिलीट ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर पी. के. भोई प्राचार्य स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली, विशेष अतिथि के रूप में कमलेश्वर प्रसाद निषाद सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर एवं धनुर्जय साहू सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी शासकीय खेमराज लक्ष्मी चंद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजा अर्चना से हुई। विषय पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अनुसुईया अग्रवाल डिलीट ने कहा की भाषा के रूप में अंग्रेजी के महत्व को नकारा नहीं जा सकता टेक्नोलॉजी की भाषा भी अंग्रेजी है जहां ज्ञान का भंडार रखा हुआ है साथ ही बच्चों को अपने ज्ञान की लगातार वृद्धि करने की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री पी. के. भोई द्वारा अंग्रेजी के पॉजिटिव इंपैक्ट पर बात करते हुए ग्लोबल कम्युनिकेशन, इकोनॉमिक अपॉर्चुनिटी और एक्सेस तो इनफॉरमेशन पर बात रखी गई।

कमलेश्वर प्रसाद सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी के द्वारा अंग्रेजी के सोशल इंपैक्ट पर बात की गई उन्होंने अंग्रेजी भाषा को सिखने में होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया और उसके सॉल्यूशन के रूप में टेक्नोलॉजी को अपनाने की बात कही।

द्वितीय सत्रावसान में धनुर्जय साहू सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ने अपने आसपास अंग्रेजी भाषा के लिए वातावरण तैयार करने पर जोर दिया जिसमें उन्होंने डेली ग्रुप डिस्कशन, कॉमन टॉपिक पर चर्चाएं, इंग्लिश नॉवेल और इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के अंग्रेजी के अतिथि व्याख्याता श्री संजय कुमार ने किया।

कार्यक्रम का आभार व्यक्त तरुण कुमार बांधे सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) ने किया इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर सहायक प्राध्यापक हिन्दी, रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), अतिथि व्याख्याता डॉक्टर ग्लैडिस एस मैथ्यू, मुकेश कुमार सिंहा,  हरि शंकर नाथ,  आलोक हिरवानी, माधुरी दीवान, शिखा साहू, अ.सहा.प्रा. निलेश तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी त्रिपेश साहू तथा प्रयोगशाला तकनीशियन शेष नारायण साहू, जगतारण दास बघेल, कंप्यूटर ऑपरेटर नानक साहू, स्वच्छक कौशल साहू, एवं सविता तुर्के उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें