news-details

बसना : स्वर्गीय भानूसुता एवं अंर्तयामी साहू की स्मृति में हरिराम किर्तन महायज्ञ किया गया

बसना शहर के वार्ड नंबर 04 में स्वर्गीय भानू सुता एवं अंर्तयामी साहू की स्मृति में हरिराम कीर्तन किया गया. 

बसना तीर्थों साहू एवं वार्ड क्रमांक 4 के युवा पार्षद आशीष साहू के द्वारा भाव्य हरि नाम कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के भव्य श्रद्धालु आ कर हरिराम किर्तन का रसपान किया। जिसमें चार कीर्तन मंडली आ कर हरिनाम का जाप कर अपने, श्रद्धालु का जीवन सर्थाक बनाया। 1. रसोडा कीर्तन मंडली 2. बरेकेल कीर्तन मंडली 3. दुरुगपाली कीर्तन मंडली 4. किशनपुर कीर्तन मंडली आयोजन में भाग लिए जिसमें मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद आशीष साहू , वार्ड क्रमांक 13 पार्षद राकेश डड़सेना, बसना भाजपा मंडल मंत्री नरेन्द्र यादव, वार्ड नंबर 11 पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा बसुला बलदेव मिश्रा जी,संजय अग्रवाल, मुख्य से उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें