
कोमाखान : बाड़ी के तरफ भैस को जाते देख की मारपीट.
कोमाखान थाना अंतर्गत बंधापार में भैस, बकरी चराने के लिए लिए गए नाबालिग से मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर बांस के डंडे से मारपीट किया गया. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
ग्राम बंधापार पंचायत सुवरमार निवासी, केशो राम, पिता रामसिंग थाना कोमाखान ने बताया कि 03 मार्च 2025 को उसका पुत्र उम्र 14 वर्ष शाम लगभग 5 बजे के करीब बंधापार रेल्वे फाटक के पास भैस चारा रहा था, तभी पास ही के नानहू टंडन की बाड़ी के तरफ भैस को जाते देख और बाड़ी के द्वार से ही नेतराम उसे हाकते हुए बाड़ी से भगा रहा था, तब नानहू टंडन द्वारा गुस्से में नेतराम को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच् व मारपीट किया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें