news-details

बसना : पंडकीपाली में पुल के पास 8 लीटर देशी महुआ शराब जप्त.

बसना थाना अंतर्गत चौकी पुलिस भंवरपुर ने 6 मार्च 2025 को मुखबिर की सुचना पर 06 मार्च 2025 को शाम 19:25 बजे ग्राम पंडकीपाली में पुल के पास आरोपी शोभाराम मनहर पिता रूपयाय मनहर उम्र 45 साल, ग्राम तरेकेला निवासी से एक सफेद रंग के 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 08 लीटर लीटर देशी महुआ शराब जुमला 8000 एम.एल. कीमती 1600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें