news-details

कोमाखान : 30 लीटर ओड़िशा निर्मित महुआ शराब बेचने ग्राहक की तलाश करता पकड़ाया.

कोमाखान पुलिस ने 5 मार्च 2025 को मुखबिर की सुचना पर सिमगांव तालाब गोहिरा पेड़ के नीचे आरोपी राकेश पटेल पिता रामनाथ पटेल उम्र 25 साल, निवासी ग्राम देवरी थाना कोमाखान के कब्जे से एक जुट की खाखी रंग की बोरी के अंदर भरकर रखे 150 पाउच हिरण छाप ओडिसा राज्य निर्मित शराब प्रत्येक पाउच में 200, 200 ML भरी हुई जुमला 30 लीटर (30000ML) शराब कीमती 6,000 रूपये को बिक्री करने वास्ते ग्राहक की तलाश करते पाये जाने पर उक्त शराब को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.





अन्य सम्बंधित खबरें