
बसना : गौवंशो की तस्करी के आरोप पर नही हुई कार्रवाई ! राष्ट्रीय बजरंग दल ने दी सीएमओ के शव यात्रा निकालने की चेतावनी.
अंतराराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत महामंत्री महेन्द्र साव ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बसना नगर पंचायत के सीएमओ के शव यात्रा निकालने की बात कही है.
महेंद्र साव ने बसना सीएमओ पर गौवंशो की तस्करी का आरोप लगाते हुये बताया कि 11 नवम्बर 2024 को बसना एसडीएम एवं बसना पुलिस को आवेदक महेन्द्र साव, मोहन सोनवानी व अन्य हिंदूवादी कार्यकर्ता द्वारा सीएमओ के खिलाफ शिकायत किया गया था. जिस पर तहसीलदार बसना के समक्ष मोहन सोनवानी का बयान लिया गया, परन्तु इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि बसना गौरव पथ पदमपुर रोड, महाविद्यालय मार्ग मे दरारे एवं गिट्टीया दिख रही है उस पर भी सीएमओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई जो अधिकारी, ठेकेदार की मिलीभगत को दर्शाता है.
उन्होंने कहा राष्ट्रहित के पैसे का दुरूपयोग करने वाले अधिकारी के ऊपर FIR होनी चाहिए, तथा कार्यवाही नही होने से राष्ट्रीय बजरंग दल मोहन सोनवानी के नेतृत्व मे सोमवार 24 मार्च को पदमपुर रोड गौरव पथ पर मुंडन होकर शव यात्रा निकाल कर सीमओ का पुतला दहन नगर पंचायत के सामने किया जायेगा.
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी द्वारा 24 को सामूहिक मुंडन एवं शव यात्रा निकलने की बात कही.