news-details

सांकरा : शासकीय बोर में मोटर पम्प लगाकर खेती, मीटिंग में हुई बातचीत तो गुलाबी गैंग की महिलाओं से मारपीट.

सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरौद में शासकीय बोर से मोटर पम्प लगाकर खेती कार्य करने वालों के संबंध में मीटिंग में बातचीत करने पर गुलाबी गैंग की महिलाओं से गाली गलौच कर मारपीट किया गया, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरौद निवासी प्रेमशीला यादव खेती किसानी व बकरी पालन का काम करती है, तथा ग्राम पिपरौद के गुलाबी गैंग की सदस्या है, इस गैंग में करीब गुलाबी गैंग के 62 लोग शामिल हैं जो 16 अप्रैल 2025 को शाम 06:00 बजे जल समस्या को लेकर गाँव के शंकर मंदिर के पास मिटिंग रखे थे.

मीटिंग में मनिष प्रधान द्वारा शासकीय बोर में मोटर पम्प लगाकर खेती कार्य किया जा रहा है इसके संबंध में बातचीत चल रहा था और बातचीत के दौरान दुर्योधन भोई आया और बोला कि हमलोग बोर से पानी लेंगे तुम लोग मना करने वाले होते कौन हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया और डण्डा से तीनों लोगों को मारपीट किया, जिसे हमारे गुलाबी ग्रुप के सदस्यों द्वारा बीच बचाव किया गया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें