news-details

CID Recruitment 2025: CID ने 12वी पास युवाओ के लिए निकली बम्पर भर्ती, जानिए आयु सिमा और आवेदन की अंतिम तिथि

CID Recruitment 2025: CID ने 12वी पास युवाओ के लिए निकली बम्पर भर्ती, जानिए आयु सिमा और आवेदन की अंतिम तिथि, CID क्राइम इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) इसका नाम आप सभी ने सुना होगा और टीवी पर देखा भी होगा. ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि आप यहां नौकरी कर सकते हैं, तो आपको कैसा लगेगा. कई लोगों का सपना होता है कि वह सीआईडी में काम करें. ऐसे में बता दें, कि CID ने नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 

पढ़ें जरूरी डिटेल Read important details 

दरअसल CID ने 12वीं पास के लिए भर्ती निकाली है. ये भर्ती होमगार्ड पोस्ट के लिए है. कुल 28 पदों को भरने के लिए ये वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मई 2025 है. अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो आप फटाफट इस भर्ती के लिए आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर लें. बता दें, आवदेन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी.

कौन कर सकता है अप्लाई? Who can apply?

क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने यह रिक्तियां होमगार्ड कैटेगिरी-बी टेक्निकल और अन्य ट्रेड्स के निकाली है. इस भर्ती के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की मार्कशीट हो. साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने की नॉलेज भी होनी चाहिए. अभ्यर्थी मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.

आयु और लम्बाई 

इसके अलावा अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए. आयुसीमा की गणना 1 मई 2025 के आधार पर की जाएगी. इस भर्ती के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों की अप्लाई कर सकते हैं. पुरुषों की लंबाई 160 सेमी और महिलाओं की हाइट 150 सेमी होनी चाहिए. हालांकि, आवेदन से पहले कैंडिडेट जरूर नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत These documents will be required 


1. 10वीं की मार्कशीट
2. 12वीं की मार्कशीट
3. अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV)
6. जाति प्रमाण पत्र
7. कंप्यूटर सर्टिफिकेट
8. पासपोर्ट साइज फोटो (2)

CID Recruitment 2025: CID ने 12वी पास युवाओ के लिए निकली बम्पर भर्ती, जानिए आयु सिमा और आवेदन की अंतिम तिथि You can download the form from this link इस लिंक से फॉर्म कर सकते हैं डाउनलोड- https://cid.appolice.gov.in 

इस पते पर भेजे भरा हुआ आवेदन फॉर्म Send the filled application form to this address

The Director General of Police,
Crime Investigation Department, Andhra Pradesh,
AP Police Headquarters,
MANGALAGIRI – 522503


अन्य सम्बंधित खबरें