news-details

बागबाहरा : गर्भवती महिला के पानी देने के बाद युवक ने ईंट फेककर फेककर पेट में मारा

बागबाहरा के पोटरपारा में एक गर्भवती महिला को पानी मांगने के बाद उसके पेट में ईंट फेककर मारा गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वार्ड नंबर 14 पोटरपारा बागबाहरा निवासी पूजा चौहान ने बताया कि 05 अप्रैल 2025 को रात्रि करीब 08:30 बजे वह अपने परिवार के सदस्य लोगों को खाना परोस कर घर में बैठी थी, तभी मोहल्ले का सूरज ऊर्फ सन्नी मानिकपुरी उनके घर के दरवाजा के पास आकर पानी मांगा तो पूजा चौहान सूरज को एक गिलास पानी लाकर दी.

इसके बाद सूरज पानी पीकर दो चार कदम आगे जाने के बाद पुन: वापस आकर पूजा चौहान से गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए दरवाजे के बाहर से ईंट से फेंक कर मेरे पेट को मार दिया, जिससे उसके पेट में अंदुरूनी दर्द हो रही है तथा वह वर्तमान मे 04 माह की गर्भवती है. घटना को पूजा चौहान के सास, ससूर एवं मोहल्ले के लोग देखे सुने है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें