
सांकरा : अंसुला में गाली गलौच कर मारपीट, मामला दर्ज
सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम अंसुला में गाली गलौच कर मारपीट करने से मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.
अंसुला निवासी हितेश चौहान ने बताया है कि 11 मई 2025 को करीब 12:30 बजे उनके गांव के घनाराम निषाद के बोरवेल में वह नहाने के लिये गया था, जहाँ गांव के अन्य लोग नहा रहे थे, व नेपाल और गौतम वहां पर बैठे थे.
इसी दौरब गौतम नेताम हितेश को बोला कि तेरे दादी मां को यहां नहाने के लिये क्यों भेजते हो, ऐसा कहने पर हितेश ने अगले साल मै भी बोरवेल करायउंगा उसके बाद नहीं भेजूंगा बोला तो गौतम नेताम और नेपाल ठाकुर दोनों एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते उसे जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से नेपाल एवं बांस के डंडा से गौतम ने मारपीट किया.
इसके बाद वहां पर नहा रहे हितेश के मामा लिलेश चौहान, फागुलाल ने लड़ाई झगड़ा को देखकर बीच बचाव किये, तो लिलेश को भी दोनों गाली गलौच कर मारपीट किये. मारपीट करने से दोनों को चोट आया है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.