news-details

पदयात्रा के दूसरे दिन गांवों में बनाई गई ब्लड डायरेक्टरी

पंचायत भवन में किया जाएगा चस्पा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष पुरन्दर मिश्रा द्वारा की जा रही अंत्योदय जनजागरण पदयात्रा अपने निश्चित दूसरे दिन ग्राम बड़े टेमरी,डुमरपाली एवं भठोरी पहुंची।
वैसे तो यह पदयात्रा कई जनजागरूक उद्देश्यों को लेकर निकली है परंतु इनमें से एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान प्रत्येक गांवों में उस गांव की ब्लड डायरेक्टरी बनाने की है,आये दिन कई ऐसी घटनाएं सुनने और देखने मिलती हैं कि रक्त की कमी या सही समय पर रक्त न मिलने की वजह से सुदूर अंचल के लोगों की मृत्यु हो जाती है तथा बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,इसी बात को ध्यान में रखते हुए पियुष ने अपनी पदयात्रा में ब्लड डायरेक्टरी बनाने की योजना बनाई है. 

इसमें जिन जिन गांवों में पदयात्रा पहुँचेगी उन गांवों के ग्रामीणों का ब्लड ग्रुप परीक्षण कर नाम और दूरभाष नम्बर सहित उसे विधिवत रूप से गांव के पंचायत या सामुदायिक भवन में चस्पा कर दिया जाएगा जिससे जब जब भी किसी ग्रामीण को यदि किसी भी समूह के रक्त की आवश्यकता पड़ेगी वह सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर रक्तदान करा कर रोगी को मदद कर सकता है, आने वाले समय मे जब सभी गांवों में रक्त परीक्षण का काम खत्म हो जाएगा तो पूरे बसना अंचल की निर्दिष्ट सूची बना कर एक टोल फ्री नंबर जारी करने की बात भी पीयुष ने कही.

दूसरे दिन भी इस पदयात्रा को अपार जनसमर्थन मिला,पदयात्रा में मुख्य रूप से नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष अभिमन्यु जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष कामेश बंजारा, उपाध्यक्ष  फिरोज खान दिपेश मिश्रा, महामंत्री उमलेश साव, पूर्व सैनिक लोकनाथ डड़सेना, जोगेंद्र सोना समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें