news-details

पिकप के पलटने से 2 की मौत और 22 घायल.

11 नवंबर को तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम फुसेराडीह में पिकप वाहन के पलटने से 22 लोग घायल व 2 लोगों की मौत हो गई.  जिसमे पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि नोमेश निषाद ग्राम पेन्ड्रा निवासी 11 नवंबर को अपने पूरे परिवार तथा गांव के रिश्तेदारों के साथ तीन वाहनों में दो पीकप वाहन एवं एक इको वाहन में करीबन 70-72 व्यक्ति को बैठकर अपने गांव पेन्ड्रा से ग्राम सरवानी कसडोल उसके भांजा हुमान्यु केवर्त के षष्ठी कार्यक्रम में गया था. जहाँ से वापस आने के दौरान 12 नवंबर को करीब रात 1.30 बजे घटना स्थल ग्राम फुसेराडीह के मोड के पास पिकप वाहन क्रमांक CG04 MU 2661 का चालक दिलीप ध्रुव द्वारा अपनी वाहन को काफी तेज रप्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे पिकप वाहन पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया तथा पिकप वाहन में बैठे अलखराम यादव, चैतू साहू, पुरूषोत्तम यादव, मेवा निषाद, ईश्वर यादव, श्रीमती दामिन यादव, पान बाई एवं अन्य करीब 25 व्यक्तियों को गंभीर चोटे आयी. जहाँ से सभी को ईलाज हेतु 112 एम्बूलेंस वाहन के माध्यम से तुमगांव स्वास्थ केन्द्र भेजा गया. जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के बाद इलाज के दौरन तेजराम निषाद व मेहतरीन बाई की मौत हो गई.  

मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें