news-details

लोन देने के नाम पर 82 हजार की ठगी.

बागबाहरा थाना अंतर्गत आनलाईन ठगी किये जाने के संबंध मे‍ शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने बताया है कि हरदेव वर्मा ने टाटा कैपिटल फायनेंस कंपनी का टोल फ्री नम्बर 18001007065 पर काल कर 05 लाख रूपये का लोन हेतु बात किया. जहाँ उसे अंक सूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड फोटो ईमेल आईडी tefbangaluru@gmail.com पर भेजने को कहा.

जिसके बाद प्रार्थी के द्वारा सम्पूर्ण दस्तावेज उनके ईमेल आईडी पर भेज दिया. जिसके जवाब में प्रार्थी को लोन अप्रुवल होने का मैसेज आया और देवकुमार जोहरी नामक व्यक्ति से बात करने हेतु एक मोबाइल नंबर दिया गया. लेकिन प्रार्थी के द्वारा काल नही कर पाने पर देव कुमार जोहरी के मो.न. 7999775076 पर काल कर लोन अप्रुवल लेटर मिल गया है.

जिसके बाद कंपनी ने 5 बार अलग-अलग बाहना बनाकर कुल 82,030 रूपये प्रार्थी से जमा करवा लिया. और लोन नहीं मिला जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई.  जहाँ पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 420,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें